Awadhesh Rai Murder Case: अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, छोटे भाई अजय राय ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
Ajay Rai Reaction on Mukhtar Ansari: अवधेश राय के छोटे भाई और कांग्रेस नेता अजय राय ने खुद की जान को खतरा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा में सिर्फ दो जवानों के लगाए जाने पर सवाल उठाया.
Mukhtar Ansari Life Imprisonment: अवधेश राय हत्याकांड में अदालत के आए फैसले का छोटे भाई अजय राय (Ajay Rai) ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि 32 वर्षों से इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी जारी थी. अजय राय ने कहा कि माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. उन्होंने सुरक्षा में दो जवानों को दिए जाने पर सवाल उठाया है. मुख्तार अंसारी को सजा के बाद अजय राय ने कहा कि अनहोनी की जिम्मेदार बीजेपी सरकार की होगी. उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया है. बता दें कि वाराणसी (Varanasi) की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने मुख्तार अंसारी 32 साल पुराने मामले में सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अवधेश राय हत्याकांड में कोर्ट ने दोपहर से पहले मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया.
32 साल तक इंसाफ की लड़ाई लड़ी-अजय राय
कांग्रेस नेता अजय राय दिवंगत अवधेश राय के छोटे भाई हैं. अदालत के फैसले से पहले उन्होंने इंसाफ की उम्मीद जताई थी. मुख्तार अंसारी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. अवधेश राय की 3 अगस्त, 1991 की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फायरिंग की आवाज से आसपास का पूरा इलाका गूंज उठा था. अवधेश राय कांग्रेस नेता अजय राय के घर के बाहर खड़े थे. मारुती वैन में आए बदमाशों ने अवधेश राय पर गोलियों की बारिश कर दी थी.
सुरक्षा में दो जवानों को देने पर उठाया सवाल
एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि अंसारी कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ था. अदालत ने दफा 302 के तहत मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. मृतक के छोटे भाई अजय राय ने कहा कि आज हमने 32 साल लंबी लड़ाई जीत ली है. हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने खुद की सुरक्षा घटाए जाने पर भी सवाल उठाया. अजय राय ने कहा कि मेरे साथ अनहोनी घटना होने पर जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की होगी.