Bhadohi News: बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अफजाल अंसारी (Afjal Ansari) को कोर्ट से सजा सुनाए जाने पर भदोही दौरे पर आए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने न्यायालय को धन्यवाद दिया है. अजय राय ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की जिस मामले में सजा सुनाई गई है, उसमें तो वह पहले बरी हो गया था. लेकिन, माननीय न्यायालय ने पुनः उसे सजा सुनाकर बढ़िया काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया​ कि बीजेपी सरकार में हमारे भाई कृष्णानंद राय के हत्यारों को सहूलियत दी गई. इस कारण वह 2019 में छूट गया था. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी धोखेबाज़ कहते हुए खूब खरी खोटी सुनाई. 


सपा के बागी नेता को दिलायी सदस्यता
दूसरे चरण के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से बागी हुए चेयरमैन प्रत्याशी तरन्नुम आरा और उनके पति वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अजय राय ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता दिलावायी. वे सपा से कांग्रेसी हुए हसनैन अंसारी को हाथ का पंजा निशान लगाते भावुक हो गए. 


अखिलेश यादव को बताया धोखेबाज
अजय राय ने भदोही के एक प्रतिष्ठान में बैठक कर पार्टी में शामिल हुए सपाइयों को कांग्रेस में आने पर मान सम्मान देने की बात कहते हुए अखिलेश यादव को धोखेबाज़ बताया. अजय राय ने कहा कि इन्हे केवल सत्ता का लालच है. ये परिवार के साथ 30 साल तक समाजवादी पार्टी को देने वालों के नहीं हुए तो किसके होंगे.


सजा का किया स्वागत
बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके आगे भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को 2007 में दर्ज हुए गैंगस्टर एक्ट केस में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने खुशी जाहिर की. इस दौरान वे दुखी भी दिखाई दिए. कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि जिस तरह से न्यायालय ने सजा सुनाई वे काबिले तारीफ है, लेकिन बहुत और काफी देर बाद सजा सुनाई गई है. 


"योगी सरकार में किया गया प्रताड़ित"
अजय राय ने बताया की बीजेपी सरकार ने अंसारी ब्रदर्स को सहूलियत देते हुए बहुत ढिलाई बरती है. जिस घटना पर उन्हें सजा सुनाई गई, उसमें वो पहले छूट चुके थे. जिस तरह से कोर्ट ने सजा सुनाई वो पहले ही आ जानी चाहिए थी. इन्ही की सरकार में हमारे भाई कृष्णानंद राय की हत्या हुई और इन्ही की सरकार में शामिल अंसारी भाइयों को 2019 में बीजेपी द्वारा ढिलाई बरतने पर मुख्तार अंसारी बरी हुआ था. योगी सरकार में केवल प्रताड़ित करने का काम किया गया है.


"पहलवानों की आवाज पीएम तक नहीं पहुंची"
भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और प्रियंका गांधी वाड्रा के मिलने पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि महिला पहलवानों की आवाज़ मोदी जी के कानों तक नहीं गई. भला हो सुप्रीम कोर्ट का जिनके कहने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न संबंधी आरोपों के बाबत दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया. ये सभी पहलवान पूरी दुनिया से भारत देश के लिए मेडल लेकर आए और तिरंगे का सम्मान बढ़ाया. वही महिला पहलवान यौन उत्पीड़न की शिकार हुईं. लेकिन, इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.


यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: योगी के मंत्री ने रायबरेली में केशव प्रसाद मौर्य पर ली चुटकी, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे