Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व विधायक अजय राय का गुरुवार को जनपद गाजीपुर आगमन हुआ. यहां उन्होंने निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ता में नया जोश भरने का काम किया. इसके पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं को नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही गई है. इसके अलाव बीजेपी जो महंगाई और बेरोजगारी लेकर आई है, उसको जमीदोज करने का काम करेंगे.
मीडिया सर्वे के अनुसार बीजेपी गुजरात और हिमाचल में फिर से सरकार बनाने जा रही है. इस पर उन्होंने कहा कि किसका सर्वे आया है, यह मैंने अभी नहीं देखा है. आप यह बताइए कि महंगाई के नाम पर बीजेपी को कौन वोट देगा, महंगाई के नाम पर वोट देगा आपके परिवार का कोई नौकरी की कर रहा है. इस दिवाली में सभी का दिवाला निकल चुका है. यह सर्वे पूरी तरह से मनगढ़ंत और बनाया गया है.
क्या बोले अजय राय?
अजय राय ने कहा कि इस बार हिमाचल और गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है क्योंकि पीएम मोदी इन दिनों लगातार गुजरात में जनसभा कर रहे हैं. महीने में 10 से 15 दिन गुजरात में बिता रहे हैं, बावजूद इसके उनके किसी भी कार्यक्रम में भीड़ नहीं हो रही है. यह सर्वे जनता को भ्रम आने के लिए बनाया गया है.
राहुल गांधी के द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा 2024 के चुनाव में कितना असर डालेगी, इस पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता को जोड़ने का काम कर रही है. 2024 में इसका असर आएगा और अभी नगर निकाय चुनाव में भी असर आएगा और आम जनता में भी जनता के दिल को राहुल गांधी जीत रहे हैं. हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.
खड़गे की अध्यक्ष बनने पर दिया बयान
ओवैसी के द्वारा दिए गए बयान के हिजाब वाली महिलाओं को पीएम बनाना इसको लेकर उन्होंने कहा कि उनकी बातों को मैं कोई गंभीरता से नहीं लेता और उनकी बातों का कोई जवाब भी मैं नहीं देना चाहता. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे लोकसभा में कितना परफॉर्मेंस कर पाएंगे, इसपर उन्होंने कहा कि खड़गे आठ से नौ बार के विधायक और चार से पांच बार के सांसद हैं. उनका परफॉर्मेंस जबरदस्त है, खड़के के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जमीन से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी जगह-जगह नजर आएगी.