Election Results 2023: विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बोले अजय राय, बीजेपी के लिए कही ये बात
Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए गए हैं. जिसमें तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिला है और एक में कांग्रेस को.
![Election Results 2023: विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बोले अजय राय, बीजेपी के लिए कही ये बात Congress leader Ajay Rai slams BJP after assembly election results 2023 Election Results 2023: विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बोले अजय राय, बीजेपी के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/76e8c7206024522ea201c969a8f9d3b81701856154905432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Rai On Assembly Election Results: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने दो राज्यों के लिए खास घोषणाओं को लेकर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बुधवार को कहा कि तेलंगाना में हम कभी नहीं जीतते थे, लेकिन इस बार जीत गए. बीजेपी ने झूठ बोलकर वोट लिए हैं और ये बातें जल्द ही सामने आ जाएंगी और आने वाले समय में जनता समझ जाएगी. पूरे देश के लिए आप क्या घोषणा करते हैं. इसमें से आप केवल दो राज्यों को अलग से कुछ देंगे, ये सिर्फ लोगों को धोखा देने का एक प्रयास है.
बीजेपी को तीन, कांग्रेस को एक राज्य में मिली जीत
बता दें कि, रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के नतीजे जारी किए गए थे. जिनमें तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली जबकि बाकी तीनों राज्यों में बीजेपी ने जीत का परचम लहाराया है. वहीं मिजोरम के नतीजे सोमवार को जारी किए गए. जिसमें जेडपीएम ने जीत हासिल की है.
#WATCH | Varanasi: UP Congress President Ajay Rai on Assembly elections result 2023; says, "Look at Telangana, we never used to win there but this time we won...BJP got votes after telling lies and these things will be exposed soon and the public will understand it in the coming… pic.twitter.com/MEnozO8cBB
— ANI (@ANI) December 6, 2023
अजय राय का सपा पर निशाना?
अजय राय ने इन नतीजों के बाद कहा था कि चुनाव नतीजों से साफ हो गया है कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जो बीजेपी को हराने में सक्षम है और क्षेत्रीय दलों (सपा) के बारे में उनकी बीजेपी की 'बी टीम' वाली टिप्पणी सच साबित हुई है. अब कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: 'खत्म होना चाहिए इनका अहंकार', केशव प्रसाद मौर्य का सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)