Ajay Rai On CM Yogi Adityanath: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी सरकार को तमाम मुद्दों पर आड़े हाथ लिए. अजय राय ने शिक्षक भर्ती आंदोलन ,बुलडोजर नीति और भेड़िए के हमले पर योगी आदित्यनाथ पर हमला कर दिया. मीडिया से मुखातिब होकर अजय राय ने कहा प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. हमें कुछ मुद्दों को छोड़कर मोहब्बत की बात करनी चाहिए.


लोकसभा परिणामों के बाद विपक्ष मजबूत होने के साथ अब सरकार पर हमलावर भी हो रहा है. यूपी की दस सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर अजय राय ने दावा किया को हम सभी दल एक जुट होकर चुनाव लडेंगे और दस की दस सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जंगलराज सा माहौल है, लोग परेशान हैं. बिल्डोज जैसे मुद्दों को अब बंद होना चाहिए. बुलडोजर तोड़ने का काम करता है और हम जोड़ने पर विश्वास रखते हैं.


बुलडोजर नीति और भेड़िए के आतंक पर योगी सरकार पर बोला हमला 


अजय राय ने बुलडोजर नीती पर बात करते हुए कहा कि हम गांधी वादी लोग हैं, बुलडोजर की परंपरा खत्म होनी चाहिए और मोहब्बत की दुकान जो है वो आगे बढ़े. इसी के साथ यूपी सरकार की तमाम नाकामियों पर भी राय भड़के. प्रदेश में भेड़िए के हमले से न जाने कितनी जाने चली गई, लेकिन उस शहर की तस्वीर वैसी ही है. सरकार ने वहां लोगों की जिंदगी को महफूज करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. लोग आज भी भेड़ियों के दर से दहशत में हैं. उनके घरों में दरवाजे तक नहीं बने हैं और ये सरकार करोड़ों घर और साउंचली बनाने के दावे करती है.


यूपी शिक्षक भर्ती में धांधली को लेकर भड़के अजय राय 


अजय राय ने कहा कि शिक्षा भार्ती के लिए लोग सरकार के नेताओं के घर और कार्यालयों के बाहर धरना दे रहे हैं, लेकिन उनकी भी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है. हाई कोर्ट के कहने के बाद भी इन लोगों का समायोजन नहीं हो रहा. इसे क्या कहेंगे. इन्हीं सब बयानों के बीच राय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की एंबुलेंस में जा रही बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया जाता है ,कासगंज में महिला अवकील की घटना अपर भी जंगल रहा है. पूरे यूपी में वहीं सुल्तानपुर में बीजेपी नेता के भतीजे की हत्या कर दी गई, ये सरकार सिर्फ भ्रमित करनेवाली बाते करती है.


ये भी पढ़ें: योगी सरकार के फैसले से नाराज अपर्णा यादव पहुंचीं दिल्ली, इन नेताओं से हो सकती है मुलाकात