नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मोदी सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही हैं. प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने कोरोना से मरने वालों के आंकड़े दबाने के लिए बहुत मेहनत की है. प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने इतनी मेहनत कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने में नहीं की.
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, "हम कभी नहीं जान पाएंगे कि कोविड से मरने वालों की वास्तविक संख्या क्या है क्योंकि सरकार ने महामारी से लड़ने से ज्यादा आंकड़े दबाने के लिए बहुत मेहनत की है."
बता दें कि अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों और मृतकों की संख्या आधिकारिक आंकड़े से कहीं अधिक है.
बुधवार को बढ़े कोरोना के मामले
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में बुधवार को बढ़ोतरी देखी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,08,921 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 4,157 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: