UP News: बेटे को नहीं दी साइड...तो कांग्रेस नेता ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर तानी रिवॉल्वर, FIR दर्ज
Kanpur News: कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला और उनके बेटे का एक कार्माना सामने आया है. दोनों कानपुर के एक व्यापारी के ऑफिस में घुसकर जान से मारने की धमकी दी और उस पर रिवॉल्वर तान दी.
![UP News: बेटे को नहीं दी साइड...तो कांग्रेस नेता ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर तानी रिवॉल्वर, FIR दर्ज Congress leader Ambuj Shukla and his son pointed revolver at Kanpur businessman ann UP News: बेटे को नहीं दी साइड...तो कांग्रेस नेता ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर तानी रिवॉल्वर, FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/1dcb7a69521985777791e3fb9ff6edff1709407287321304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Crime News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां इन दिनों तैयारी में लगी हुई हैं. इस बीज कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. दरअसल शुक्रवार (1 मार्च) को कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर धमकी देने के बाद रिवॉल्वर तान दी. व्यापारी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने अपने साथियों के साथ उनके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की नियति से उन पर रिवॉल्वर तान दी.
शिकायत के बाद जब पुलिस ने मौके पर जांच कर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो कांग्रेस नेता की दबंगई सामने आ गई. पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता समेत अन्य पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
कल्याणपुर में व्यापारी भूपेश अग्रवाल की अथर्व कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है, जिसका ऑफिस पंक्षी विहार इलाके में ऑफिस है. भूपेश अग्रवाल के अनुसार उनके ऑफिस में काम करने वाला मनीष दिवाकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला के बेटे शुभम और सूर्यांश कार से जा रहे थे. रास्ते में साइड न देने को लेकर शुभम और सूर्यांश ने मनीष को गाली गलौज शुरू कर उसे धक्का देने लगे. ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने जाकर मामला शांत कराया और कांग्रेस नेता के बेटो को वहां से समझा बुझाकर भेजा.
कांग्रेस नेता ने तानी रिवॉल्वर
व्यापारी मनीष दिवाकर ने बताया कि कुछ देर बाद अंबुज शुक्ला अपने दोनों बेटों और दो ड्राइवरों के साथ अचानक ऑफिस में घुस आए और गालियां देने लगे. इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए अंबुज शुक्ला ने रिवॉल्वर तान दी और अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए. पीड़ित की तरफ से पुलिस को घटना की सूचना दी गई और पीड़ित ने मौके पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिसमे रिवॉल्वर ताने हुए कांग्रेस नेता कैद हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
पुलिस की कार्रवाई तेज
एसीपी अभिषेक पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मनीष दिवाकर की तहरीर पर बलवा जान से मारने की धमकी, मारपीट, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. साथ ही मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
बताते चले की कांग्रेस अंबुज शुक्ला पूर्व विधायक अजय कपूर के खास हैं और गोविंद नगर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव भी लड़ चुके हैं. कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला का मामले पर कहना हैं कि पिछले कई दिनों से वो बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार को ही दोपहर में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. अस्वस्थ अवस्था में उपजे तनाव के बीच बेटों के साथ वहां चले गए, जिसका उन्हें खेद भी है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: इस सीट से चुनाव लडे़ंगी पल्लवी पटेल की मां कृष्णा पटेल? सपा खेमे में बढ़ी बेचैनी, तैयारी शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)