UP Politics: उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' (Aradhana Misra) ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ईडी (ED) की कार्रवाई और कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) में पुलिस द्वारा घुसकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारे नेता ईडी कार्यालय गए थे और हम उनके साथ परिवार की तरह खड़े हैं तो इसमें गलत क्या है. बीजेपी सरकार इससे डर क्यों गई.
  

 

कांग्रेस नेता ने उठाए केन्द्र सरकार पर सवाल

कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा सम्मन भेजे जाने और राहुल गांधी को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सवाल उठाया और कांग्रेसियों द्वारा अपने नेता के साथ एकजुटता दिखाने पर लाठीचार्ज करने की निंदा की. उन्होंने पुलिस द्वारा कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में घुसकर नेताओं को निकालकर पीटे जाने की निंदा करते हुए कहा कि जो केस न्यायालय में चल रहा है उसमें सोनिया जी व हमारे नेता राहुल जी को समन जारी किया गया है. राहुल जी सहजता से ईडी दफ्तर पहुंचे, हम सबने देखा कि पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की क्या गलती थी.


 

दफ्तर में घुसकर की गई कार्रवाई 

आराधना मिश्रा ने कहा कि अगर हमारा नेता ईडी कार्यलय गया और हम उसके साथ परिवार की तरह खड़े होना चाहते हैं तो इसमें गलत क्या है? आखिर क्यूं डर गई है भाजपा सरकार? अति तो तब हो गई जब आजाद भारत के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वो हुआ. पुलिस कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में घुस गई और जो हमारे नेता कार्यकर्ता जो अंदर बैठे थे, उन्हें कमरों से निकाल-निकाल कर लाठीचार्ज किया गया. ये घटना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है इसकी मैं घोर निंदा करती हूं. 

 

ये भी पढ़ें-