UP Politics News:  के बढ़ते दाम से लेकर अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (Aaradhana Misra) ने कहा कि यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) लगातार महंगाई और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को चुनाव के पहले भी उठाती रही है. अभी सदन में भी हमने उठाया था जो मामला हर गृहिणी से जुड़ा है. रसोई गैस सिलिंडर कांग्रेस के समय जो 400 रुपये का मिलता था आज वह 1140 रुपए का है. आराधना मिश्रा ने कहा कि उज्ज्वला योजना की सब्सिडी तो दी नहीं जबकि महिलाओं के ऊपर एक अतिरिक्त बोझ और डाल दिया. आराधना मिश्रा ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. 


आराधना मिश्र ने कहा कि प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई से पहले एक सवाल पूछना चाहती हूं कि जिस वक्त उत्तर प्रदेश का सदन चल रहा था और सदन में मुख्यमंत्री ताल ठोक कर कह रहे हैं कि अपराधी या तो उत्तर प्रदेश की धरती छोड़ गए या जेल में है और उसी दौरान प्रयागराज में इस हत्या को अंजाम दिया जाता. वह किसी पिक्चर से कम नहीं था. हत्यारे बेखौफ थे, उन्होंने तीन लेयर का इंतजाम किया था. उन्होंने पैदल भी वार किया, टू व्हीलर पर भी उनके लोग थे और फोर व्हीलर पर भी. यानी पूरी तैयारी कर रखी थी. अपराधी रोज मुख्यमंत्री को एक नया अपराध करके सलामी दे रहे और मुख्यमंत्री कहते कि कानून-व्यवस्था दुरुस्त है, राम राज्य है. कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी जिसे मुख्यमंत्री को स्वीकारना चाहिए.


बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना होगा - आराधना
महागठबंधन को लेकर आराधना मिश्र ने कहा कि अगर बीजेपी से लड़ना है तो हर किसी को सकारात्मक मानसिकता के साथ एक मंच पर खड़े होना होगा, क्योंकि जितने झूठ को इन्होंने मजबूती से लोगों के बीच पहुंचाया उससे सबको मिलकर लड़ना होगा. ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह देश की एकता और अखंडता का सवाल है. जिस तरह से हमारी संवैधानिक संस्थाएं का विघटन होता जा रहा है, जिस तरह से सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग होता जा रहा. खासतौर से राजनीतिक दलों और राजनेताओं पर, यह गंभीर विषय है. यह भविष्य में जो लोकतांत्रिक व्यवस्था है उस पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर देगी.


ये भी पढ़ें -


Kanpur: कानपुर शहर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को नहीं दिया कचरा तो लगेगा जुर्माना, जानें- क्या हैं नए नियम?