लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है। उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पार्टी में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के स्थानीय नेता लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिलप्रीत सिंह के नाम का विरोध करते हुए पार्टी के कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।


लखनऊ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष के मुताबिक, दिलप्रीत के नाम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। दरअसल, लखनऊ के स्थानीय नेताओं का कहना है कि दिलप्रीत सिंह बाहरी हैं, जिसके कारण कार्यकर्ताओं में उनके नाम को लेकर विरोध कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने कहा है कि वो उचित फोरम पर कार्यकर्ताओं की बात को रखेंगे।





बतादें कि बीती शाम कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस ने जैदपुर सीट से वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को टिकट दिया है। इसके अलावा इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, मणिकपुर से रंजना पांडेय और प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी को टिकट मिला है।