Kanpur Encounter: अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात, बोले- यूपी में ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ' उत्तर प्रदेश में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना से अचंभित हूं. यह दिखाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो गयी है. अपराधी बेखौफ हैं.'
जयपुर, एजेंसी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मियों की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने कहा कि यह राज्य की खराब कानून व्यवस्था का नमूना है. गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ' उत्तर प्रदेश में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना से अचंभित हूं. यह दिखाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो गयी है. अपराधी बेखौफ हैं.' गहलोत ने पुलिसकर्मियों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Shocked to know eight police personnel have been martyred in an encounter with criminals in UP. It shows a complete law and order breakdown in state & that criminals are fearless. My deepest sympathies to the bereaved families. May God give them strength in this tragic time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 3, 2020
यूपी में 'गुंडाराज' राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राहुल गांधी ने भी यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ को लेकर राहुल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आठ पुलिसकर्मियों की मौत की घटना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में 'गुंडाराज' कायम है. राहुल ने सवाल किया कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो राज्य में जनता कैसे सुरक्षित होगी. उन्होंने कहा कि, 'मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
अपराधी बेखौफ, सुरक्षित नहीं पुलिस राहुल गांधी के साथ-साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि 'बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए. इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं.' प्रियंका ने आरोप लगाया कि, 'यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं, आमजन और पुलिस तक सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है. इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए.'
पुलिस टीम पर हुई फायरिंग गौरतलब है कि कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. आठ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी मारे गए है. पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस की एक टीम अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार देर रात चौबेपुर थाने के दिकरू गांव गई थी. दुबे के खिलाफ 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: