Uttarakhand Election: कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह का BJP पर बड़ा आरोप, चीन और पाकिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात
Uttarakhand Election 2022: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता भंवर जितेन्द्र सिंह ने मसूरी में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी सरकार की विदेशनीति फेल हो गई है.
Uttarakhand Election 2022: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता भंवर जितेन्द्र सिंह ने मसूरी में एक जनसभा को संबोधित किया और केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की विदेशनीति फेल हो गई है. चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मसूरी से कांग्रेस उम्मीदवार गोदावरी थापली के समर्थन में वोटिंग की अपील भी की.
केन्द्र सरकार की विदेश नीति फेल
कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें केन्द्रीय रक्षा और गृह राज्य मंत्री के रूप में काम करने को मिला है. उन्होंने खुद बॉर्डर का निरीक्षण किया गया है वह सेनाओं को मजबूत करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए परन्तु वर्तमान भाजपा की सरकार में चाइना और पाकिस्तान भारत की भूमि पर कब्जा कर रहे है. पाक-चीन एक हो चुके हैं. सरकार जुमलेबाजी कर रही है. ये केन्द्र की सरकार का बहुत बड़ा फेलियर है.
कमजोर विधायक को बनाया सीएम
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा मात्र जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया है. देश महंगाई, भ्रष्टाचार की मार से जूझ रहा है उत्तराखंड की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा को उत्तराखंड की सत्ता से बाहर करना है. बीजेपी ने उत्तराखंड में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बनाई है. प्रदेश में जो सबसे कमजोर विधायक होता है उसको वो मुख्यमंत्री बना देते हैं जिससे उत्तराखंड की सरकार रिमोट कंट्रोल से चल सके. 5 साल में भाजपा ने प्रदेश को तीन मुख्यमंत्री दिए परंतु विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.
मसूरी के विकास के लिए नहीं किया काम
जितेंद्र सिंह ने मसूरी को लेकर कहा कि ये जगह देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन हालत बद से बदतर हैं. मसूरी का हाल गांव से भी बदतर है. पर्यटन को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. पानी और पार्किंग की समस्या दूर नहीं की गई है, जिससे लोगों में काफी गुस्सा है. राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो भू माफिया की तरह काम कर रहे हैं. लोगों को छाता, घड़ी, जग मग बांट कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे है जबकि गणेश जोशी ने कई घोटाले किए है. मसूरी गड्डी खाने में 4 करोड रुपए का सुंदरीकरण का काम किया गया जिसमें 40 लाख रुपए भी नहीं लगे.
ये भी पढ़ें
प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी