लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी ने सोमवार को संसदीय क्षेत्र में कई जनसभाएं कीं. इस दौरान वह लोगों से मुखातिब हुए और जमकर वायदे किये. राहुल ने अपनी जनसभाओं में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को घेरा और उन पर सवाल किए. इस बीच कुछ ऐसा हुआ जो अगले दिन की सुर्खियां बन गईं और सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ.


दरअसल, एक सभा में अंत में राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस नेता एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ की. राहुल ने कहा कि एक ओर जहां वह देश भर में कैंपेनिंग और चुनाव प्रचार कर रहे हैं, दूसरी ओर उनकी बहन, प्रियंका अपना खून पसीना एक कर पार्टी और मेरे लिए रायबरेली में डटी हुई है. इस दौरान राहुल ने प्रियंका को मंच पर अपने पास भी बुलाया.


UP Politics: सीएम योगी की बुलडोजर नीति का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, कहा- 'घर मुश्किल से बनता है..'


तभी मंच के नीचे से कुछ लोगों ने राहुल से एक सवाल पूछा. लोगों ने पूछा कि आखिर राहुल शादी कब कर रहे हैं... राहुल शायद यह सवाल सुन नहीं पाए और तब प्रियंका ने कहा- पहले उसका जवाब दो... राहुल ने पूछा क्या सवाल है भाई? लोगों ने कहा शादी कब करेंगे? इस पर राहुल  ने कहा- जल्दी ही करनी पड़ेगी.


इससे पहलेराहुल गांधी ने कहा कि मेरी दो माताएं हैं. एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी. रायबरेली मेरी इन दोनों माताओं की कर्मभूमि है. इसीलिए, मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं. कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने मैं रायबरेली आया हूं.


उन्होंने कहा कि रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है. यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है, जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. यह लड़ाई गरीबों की रक्षा के लिए है. सरकार बनी तो हर महिला के खाते में प्रतिमाह 8,500 रुपए भेजेंगे.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर युवा को अप्रेंटिसशिप मिलेगी. 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी और देश में ठेकेदारी प्रथा बंद होगी.