साल 2017 से बनी सरकार भ्रष्टाचार के कोख से उत्पन्न हुई है. बीजेपी ने लूट की है और ये आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. CAG की रिपोर्ट में माना गया है कि हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंचाया है. 26 हजार 60 करोड़ का घोटाला किया है. इसमें अवैध रूप से 55 बड़ी गाड़ियां सरकार ने करोड़ों में खरीदी है. यूपी सरकार ने घोटाले का रिकॉर्ड बनाया है. टॉयलेट बनने थे, सफाई के काम होने थे, इसका काम बिना टेंडर के कराए गए. 


राज्य आपदा विभाग का बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गया. CAG की रिपोर्ट में कई चीजें दर्ज नहीं है. ये सरकार लोकतंत्र की हत्यारी है. 2017-18 के दौरान 6 विभागों में घोटाला हुआ. बीजेपी की सरकार आस्था और दिव्यता के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है. 75 प्रतिशत चीजों की रिपोर्ट CAG तक नहीं पहुंची है, उसको CAG तक सरकार पहुंचाए. हाईकोर्ट के जज से इसकी जांच कराई जाए. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने इन सवालों के साथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. 


दीपक सिंह ने सरकार पर लगाए ये आरोप 


दीपक सिंह ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार की कोख से पैदा हुई. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला घोटाला आज तक का सबसे बड़ा घोटाला है. सीएजी की रिपोर्ट में भी ये माना गया है और बताया गया है कि बीजेपी प्रदेश सरकार ने 26 हजार 60 करोड़ रुपये की लूट की है. कई करोड़ों में 55 गाडियां खरीदी गई है और सरकार की तरफ से अभी तक सभी चीजें CAG को नहीं सब्मिट की. 


उन्होंने आगे कहा, 'योगी सरकार ने कई टन मिट्टी खोद डाली और वहां कुंभ के स्थान से निकाल कर बेच दी. सरकार हर बजट में आपदा बजट बनाती है और प्रदेश सरकार ने आपदा बजट को भी कुंभ मेले में लगा दिया. पुरानी CAG की रिपोर्ट में भी ये सब दर्ज है और मैं 2019 में विधानसभा में भी ये बता चुका हूं.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस कुंभ घोटाले की जांच हाईकोर्ट सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए. कुंभ का घोटाला आजाद भारत का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है.


ये भी पढ़ें :-


Taliban Warns US: तालिबान ने फिर अमेरिका को दी काबुल छोड़ने की चेतावनी, कहा- अफगानी लोगों का रेस्क्यू बंद करो


Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में गहराते संकट के बीच तालिबान ने महिला सरकारी कर्मचारियों से अभी घर पर ही रहने को कहा, जानें वजह