दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस के इस नेता ने उठाए EVM पर सवाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम टेंपर-प्रूफ नहीं हैं और कोई विकसित देश इनका उपयोग नहीं करता है।
नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आप की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, बीजेपी ने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, पिछली बार खाता तक नहीं खोल पाई कांग्रेस इस बार भी कोई कमाल करती नहीं दिख रही है। कांग्रेस ने किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बनाई है। इसी बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम का मुद्दा उठाया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम टेंपर-प्रूफ नहीं हैं और कोई विकसित देश इनका उपयोग नहीं करता है।
उन्होंने ट्वीट किया, "चिप वाली कोई मशीन टेंपर-प्रूफ नहीं है। और कृपया एक मिनट के लिए सोचें कि विकसित देश ईवीएम का उपयोग क्यों नहीं करते?"
My request to CEC is simple. Instead of dropping the printed ballot paper in the box after 7 seconds visual, hand it over to the Voter and let him drop it in a separate Ballot Box.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 11, 2020
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तथा चुनाव आयोग से ईवीएम का मुद्दा उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "क्या चुनाव आयोग और माननीय सुप्रीम कोर्ट भारत में ईवीएम मतदान के मुद्दे पर एक बार फिर सोचेंगे? हम दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, और हम कुछ बेईमान लोगों को चुनाव परिणाम हैक करने और 1.3 अरब लोगों के जनादेश को चुराने की अनुमति नहीं दे सकते।" दिग्विजय सिंह ने जोर देकर कहा कि पोस्टल बैलटों की भी गिनती की जानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "अगर उनका काउंटिंग यूनिट के वोटों से मिलान होता है तो परिणाम की घोषणा कर दें। अगर उनका मिलान नहीं होता है तो सभी मतदान केंद्र के बैलटों की गिनती सदन में की जाए। इससे सभी लोग सहमत होंगे और समय भी बचेगा क्योंकि चुनाव आयोग ईवीएम के पक्ष में लगातार यही तर्क देता रहा है।"