Congress Leader Dinesh Agarwal Mussoorie Visit: अपने निजी दौरे पर उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस तरीके से उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किए जा रहे हैं उससे प्रदेश में अच्छा संदेश नहीं गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया था जिससे कि प्रदेश में स्थिर सरकार बन सके और विकास के काम हो सकें. परंतु, बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री को बदलने का काम करती रही है. 


हालत बद से बदतर हो गई है
दिनेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है. अव्यवस्थाओं का आलम है और संभव नहीं है कि नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर नौजवान हैं और मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देता हूं. लेकिन, लोगों की अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं और उनके पास समय बहुत कम है. ऐसे में संभव नहीं है कि वो प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएंगे.


जनता त्रस्त हो चुकी है
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में खाली जुमलेबाजी से सरकार नहीं चलने वाली धरातल पर भी कुछ दिखाना होगा. उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी और 2022 कांग्रेस का है. जनता के सहयोग से एक बार फिर 2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता का माहौल, पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है ऐसे में जनता बीजेपी की सरकारों से त्रस्त हो चुकी है. 


बीजेपी के खिलाफ माहौल है
दिनेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश और देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल है और उसका फायदा कांग्रेस को मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी. क्योंकि, कांग्रेस चिंतन मनन और सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से राय मशविरा कर ही अपना प्रतिनिधित्व चुनती है जिससे कि उनको आने वाले चुनाव में किसी प्रकार का खामियाजा ना भुगतना पड़े.


पार्टी में किसी अंतर्कलह नहीं
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की अंतर्कलह नहीं है और चुनाव आते-आते सब लोग एक मंच पर होंगे. सभी कांग्रेस के लिए काम करेंगे जिससे कि प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार बन सके. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मात्र लोगों को झूठे वादे करके गुमराह करना चाहती है. आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है और चुनाव आते-आते पार्टी उत्तराखंड में सिमट जाएगी.



ये भी पढ़ें: 


पीएम मोदी ने काशी को दी रुद्राक्ष सेंटर की सौगात, कहा- भारत का सबसे विश्वसनीय दोस्त है जापान


बच्चों की आंख तेजी से खराब कर रही है ऑनलाइन पढ़ाई, मेडिकल कॉलेज की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा