Uttarakhand Assembly Election 2022 : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. मसूरी में उन्होंने एबीपी गंगा से खास बात की और बीजेपी पर जमकर हमला किया. यही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी की जीत को लेकर भी बड़ा दावा किया. गौरव वल्लभ ने कहा कि 10 मार्च को बीजेपी के विधायकों की संख्या डबल डिजिट में नहीं होगी. उनके विधायक एक इनोवा कार में ही सिमट कर रह जाएंगे. जबकि कांग्रेस के विधायकों को दो बड़ी-बड़ी बसों की जररुत पड़ेगी.
500 रुपये में देंगे सिलेंडर
एबीपी से बात करते हुए गौरव वल्लभ ने उत्तराखंड के लिए अपनी पार्टी की रणनीति को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो चार धाम, चार काम, उत्तराखंडी स्वाभिमान के तहत चार लाख को रोजगार, पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपए प्रतिवर्ष, गैस सिलेंडर के दाम 500 के अंदर और हर गांव, हर द्वार स्वास्थ्य सुविधा के साथ सरकार बनने के पहले साल 57 हजार सरकारी नौकरियां देने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोग लगातार जुड़ रहे हैं. उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं.
चार धाम, चार काम मंत्रालय
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका मतलब है कि इसमें लिखी एक-एक बात को पूरा किया जाएगा. उत्तराखंड में 10 मार्च को बनने वाली कांग्रेस सरकार में चार धाम चार काम का अलग कैबिनेट मंत्री और एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शासन सचिव होगा और वह मंत्रालय कर साल अपना रिपोर्ट कार्ड उत्तराखंड के लोगों के सामने रखेगा.
बीजेपी पर भी बोला हमला
गौरव वल्लभ ने बीजेपी पर भी जोरदार तरीके से हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में तीन मुख्यमंत्रियों में से पहले तो बिना मैच खेले ही आउट हो गए, दूसरे कहां है किसी को नहीं पता और तीसरे मुख्यमंत्री खनन में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अवैध खनन करने वालों, धर्म नगरी हरिद्वार में मेडिकल जांच में हुऐ घोटाले की जांच की जाएगी. राज्य में चुनाव के 6 दिन रह गए हैं पर प्रदेश की सरकार का घोषणा पत्र तक नहीं ला पाई. भाजपा को पता है कि अब वो सत्ता में नहीं आने वाली है. इसलिए घोषणा पत्र लाने की जरुरत ही नहीं.