Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल का दावा, 50 सीट जीतकर सरकार बनाएगी हमारी पार्टी
Govind Singh Kunjwal: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि, जनता अब डबल इंजन की सरकार का काम देख चुकी है, त्रस्त है. वहीं, अब कांग्रेस के साथ जनता खड़ी है.
![Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल का दावा, 50 सीट जीतकर सरकार बनाएगी हमारी पार्टी Congress Leader Govind Singh Kunjwal claim congress will form government ann Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल का दावा, 50 सीट जीतकर सरकार बनाएगी हमारी पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/6b1a130bbd9475513a1562bf943ae26a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govind Singh Kunjwal in Haldwani: उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही प्रदेश में राजनीतिक फ्लेवर देखने को मिल रहा है. जहां कांग्रेस प्रदेश में परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता से रूबरू हो रही है. वहीं, जागेश्वर से विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल (Govind Singh Kunjwal) प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. कुंजवाल ने कहा कि, जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, उससे जनता अब डबल इंजन सरकार के कार्यों को देख चुकी है, इसलिए अब कांग्रेस जनता के साथ खड़ी होती हुई नजर आ रही है, इसलिए कांग्रेस की ओर से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए लगातार तैयारी तेज की जा रही है.
हरीश रावत के समर्थन में गोविंद सिंह कुंजवाल
वहीं, हरीश रावत के मुख्यमंत्री चेहरे पर बोलते हुए कुंजवाल ने कहा कि, जनता हरीश रावत के फेवर में है. उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश के लिए जो कार्य किए, वह जनता अब देख रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं हरीश रावत के साथ हमेशा खड़ा था और खड़ा रहूंगा और मैं चाहता हूं कि इस बार प्रदेश में एक बार फिर से हरीश रावत को प्रदेश की कमान मिले, ताकि इन 4 सालों में जो विकास के कार्य रुके हुए थे वह पूरे हो सकें और इस बार प्रदेश में कांग्रेस 50 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है.
नालायक वाले बयान पर बोले कुंजवाल
वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के नालायक वाले बयान पर बोलते हुए कुंजवाल ने कहा कि, हरक सिंह रावत वरिष्ठ नेता है और उन्होंने यह नालायक शब्द किस को देख कर कहा, वह वही बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: योगी के मंत्री सतीश महाना का दावा- प्रियंका गांधी के दौरे से BJP को होगा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)