Uttarakhand Election 2022: किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत? कांग्रेस नेता ने खुद दिया जवाब
Uttarakhand Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानिए इस बार वो कौन सी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों ने लोगों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई हैं. तमाम बड़े दल अपनी रणनीति तय करने में लगे हैं. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरीश रावत ने साल 2017 में गढ़वाल (Garhwal Seat) और कुमाऊं (Kumaun Seat) की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार उनकी रणनीति एकदम अलग है.
कहां से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत?
कांग्रेस नेता हरीश रावत सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनसे सब सवाल किया गया कि इस बार वो कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगें तो उन्होंने कहा कि इस बार वो सिर्फ एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट से आलाकमान उन्हें चुनाव लड़ाना चाहेगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हरीश रावत कुमाऊं और गढ़वाल में से कहां की सीट का चुनाव करते हैं.
हरीश रावत के भाजपा पर गंभीर आरोप