Uttarakhand: 'पाक कमजोर स्थिति में, पीओके वापस लेने का सही समय', पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीओके को लेकर बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि चूंकि अभी पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो इस वक्त पीओके को वापस लिया जा सकता है.
![Uttarakhand: 'पाक कमजोर स्थिति में, पीओके वापस लेने का सही समय', पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान congress leader harish rawat says that this is right time to take back pakistan occupied kashmir Uttarakhand: 'पाक कमजोर स्थिति में, पीओके वापस लेने का सही समय', पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/94b6c2955c0a162defc380976595b3dd1670170907378490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो ऐसे में हम पीओके (PoK) वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में पीओके को लकर एक प्रस्ताव पारित हुआ था. हरीश रावत के बयान से ऐसा जाहिर हो रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन की ओऱ इशारा कर रहे हैं.
मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए पीओके - हरीश रावत
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने कहा, 'पीओके को छुड़ाना हमारा कर्तव्य है,कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए. वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो इस समय हम पीओके को वापस ले सकते हैं.' हरीश रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान सेना में अहम बदलाव हुए हैं और नए आर्मी चीफ ने पीओके का दौरा भी किया है. पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रखचिकरी सेक्टर का दौरा किया था. सेना प्रमुख बनने के बाद यह उनका पहला पीओके दौरा था.
सेना के उत्तरी कमान से आया था यह बयान
बता दें कि पिछले दिनों पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि उसे कब्जे में ले लिया जाएगा. इस बयान पर भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी कि पाकिस्तान में भी हलचल शुरू हो गई थी. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पीओके को वापस लेने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. जब भी सरकार आदेश देगी, हम उसपर अमल कर देंगे.
ये भी पढ़ें -
UP Assembly Session: सोमवार को शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)