हरीश रावत ने PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर साधा निशाना, कहा- अपनी पार्टी की मार्केटिंग करने आए हैं
पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी केदारनाथ में दर्शन कम कर रहे हैं और अपने दर्शन लोगों को ज्यादा दिखा रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रधानमंत्री की केदारनाथ की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनीतिक भाषण और अपनी पार्टी की मार्केटिंग के लिए केदारनाथ आए हैं. जबकि हम लोग अपने शिवालयों में ही शिवलिंग का दर्शन करते हैं.
पीएम मोदी केदार बाबा के दर्शन कम अपने दर्शन ज्यादा करा रहे हैं
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि वे(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) केदार बाबा के दर्शन कम कर रहे हैं, केदार बाबा का नाम लेकर अपने दर्शन लोगों को ज्यादा दिखा रहे हैं. आज कांग्रेस हर जिले में जहां-जहां ज्योतिर्लिंग है वहां जलाभिषेक कर रही है. हम शिव, गंगा और देव भक्त है. हम लोग अपने शिवालय में ही शिवलिंग को देखते हैं और पूजा करते हैं. हम लोग दिखावा नहीं करते हैं. इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा कि देश में मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है. वे वहीं समाधि लेकर बैठ जाएं.
पीएम मोदी ने आज केदारनाथ में करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
बता दें कि पीएम मोदी ने आज केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की और आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 130 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है. अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे.
ये भी पढ़ें
Diwali Celebration: देश के इस हिस्से में एक महीने बाद मनाई जाती है दीवाली, यहां जानें क्या है वजह