Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने राहुल गांधी को बताया अभिमन्यु, पहलवानों के लिए अभियान चलाने का किया एलान
कांग्रेस (Congress) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.
![Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने राहुल गांधी को बताया अभिमन्यु, पहलवानों के लिए अभियान चलाने का किया एलान Congress Leader Harish Rawat told Rahul Gandhi Abhimanyu and announced to campaign for wrestlers ann Uttarakhand Politics: हरीश रावत ने राहुल गांधी को बताया अभिमन्यु, पहलवानों के लिए अभियान चलाने का किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/f0b8a3ab6365fde3a43cf6cbd572a9721685680022980369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestler Protest News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. गुरुवार शाम हरिद्वार (Haridwar) में वीआईपी घाट पहुंचे हरीश रावत ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अभिमन्यु की संज्ञा देते हुए कहा कि वह बीजेपी के बनाए हुए चक्रव्यूह को तोड़ देंगे. हरिद्वार में हर की पौड़ी के समीप वीआईपी घाट पर पहुंचे हरीश रावत ने खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगाए गए आरोपों के मामले में मां गंगा को अपनी अर्जी सौंपी.
यह अर्जी हरियाणा से आए खिलाड़ियों द्वारा हरीश रावत को दी गई. जिसे गंगा में सौंपते हुए हरीश रावत ने कहा कि देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों का अपमान दुनिया देख रही है. ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रौशन किया है. आज केंद्र सरकार इनसे दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत ब्रज भूषण सिंह को उनके पद से हटा देना चाहिए.
अभियान चलाएगी कांग्रेस
हरीश रावत ने ऐलान किया कि जल्द ही गंगा किनारे से कांग्रेस इन खिलाड़ियों के पक्ष में अभियान चलाएगी. बीजेपी की केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भी हरीश रावत ने कहा कि यह नौ साल उपलब्धि नहीं बल्कि कमजोरियों के साल साबित हुए हैं. देश आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत कई मामलों में पिछड़ चुका है और जनता इस बार बीजेपी को इसका मुंहतोड़ जबाव देगी.
बता दें कि बीते लंबे वक्त से दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना चल रहा है. पहलवान लगातार बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने मेडल गंगा में बहाने की बात कही थी. लेकिन बात में खाप के नेताओं को सौंप दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)