Imran Pratapgarhi In Gonda: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने गोंडा की गौरा विधानसभा में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने यहां से कांग्रेस उम्मीदवार राम प्रताप वर्मा (Ram Pratap Verma) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और उनके समर्थन में वोट करने की अपील की. इस मौके पर उनका शायराना अंदाज दिखाई दिया जिसमें उन्होंने अपनी शायरी के जरिए बीजेपी (Bhartiya Janata Party) पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने सपा (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर उनका डमी कैंडिडेट है.
इमरान प्रतापगढ़ी का शायराना तंज
गौरा सीट पर कांग्रेस पार्टी (Congress) के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए इमरान ने, न सिर्फ सपा कैंडिडेट को डमी प्रत्याशी बताया बल्कि ये तक कहा कि उनको वोट देना अपना मत खराब करना है. आप लोग मेरे आने की लाज रखना. गोंडा की गौरा विधानसभा सीट की चर्चा दिल्ली और लखनऊ तक है. इसके बाद उन्होंने हिजाब मुद्दे पर पीएम मोदी (PM Modi) पर शायराना तंज कसा. उन्होंने कहा कि, "शिक्षा के मंदिर के अंदर नफरत की तैयारी है, मोदी का नया इंडिया जनता पर भारी है. एक बेटी ने इंकलाब का हाथ उठाकर बता दिया एक नारी कितने लंगूर पर भारी है"
राहुल-प्रियंका को लेकर कही ये बात
इमरान ने दावा किया कि जब भी मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार हुआ तब कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हुई थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब जामिया में मुस्लिम बच्चों पर लाठियां बरसी थी तब भी राहुल गांधी खड़े हुए थे, प्रियंका गांधी खड़ी हुई थीं. जब एनआरसी में जाने कितने लोगों के सीने में गोली मारी गई तब भी प्रियंका और राहुल गांधी खड़े थे और किसानों के लिए भी राहुल गांधी ही खड़े थे.
ये भी पढ़ें-