UP News: उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को लेकर बयानबाजी लगातार जारी है. दूसरी ओर एबीपी न्यूज द्वारा सी वोटर के जरिए कराए गए सर्वे के बाद बयानबाजी और तेज हो गई है. अब कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का बयान आया है. उन्होंने बीएसपी चीफ मायावती के इंडिया गठबंधन में आने पर टिप्पणी की है. उन्होंने गठबंधन में पीएम उम्मीदवार को लेकर भी बयान दिया है. 


बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शमिल करने के सवाल पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'जिसको भी बाबा साहब का मिशन बचाना है, संविधान बचाना है उसे इंडिया में शामिल होना पड़ेगा. सर्वे देखने के बाद मायावती भी नए सिरे से सोचेंगी. सर्वे देखने के बाद बीजेपी के विरोधी दलों को साथ आना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मैं पूरी गारंटी के साथ कह रहा हूं कि काठ की हांडी दो बार चढ़ चुकी है तीसरी बार नहीं चढ़ेगी.'


UP Politics: 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, ये एक धोखा है'- स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव की चेतावनी का नहीं दिखा असर


बिहार में गठबंधन को बढ़त
कांग्रेस सांसद ने कहा, 'सर्वे देखने के बाद बीएसपी नए सिरे से सोचेगी. संविधान बचाने के लिए सभी दलों को इंडिया गठबंधन में आना चाहिए. फैसला मायावती को लेना है.' वहीं बिहार के आंकड़ों में महागठबंधन को बढ़त पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इसे नीतीश के काम पर मुहर बताते हुए उन्हें सबसे सबसे चमकीला चेहरा बता दिया है. गौरतलब है कि बिहार में सी वोटर के सर्वे में इंडिया गठबंधन को बढ़ मिलती नजर आ रही है.


बिहार में इंडिया गठबंधन के आगे लेकिन देश में पीछे होने पर त्यागी ने कहा कि जब तक आर्थिक–सामाजिक सवालों पर प्रतिबद्धता नहीं होगी तब तक बेहतर नतीजे नहीं आएंगे. बता दें कि एबीपी न्यूज के सी वोटर द्वारा कराए गए सर्वे में एनडीए को आगामी चुनाव में बहुमत मिलने का दावा किया गया है. जबकि यूपी में एनडीए को 73 से 75 सीट मिलने का दावा किया गया है. हालांकि सर्वे के दावे को सपा ने खारिज कर दिया है.