UP News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का एलान होने के बाद कई पार्टी नेता नाराज हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर है. अब कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया का पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.


जयराम रमेश ने कहा कि ये वास्तविक है. सलमान खुर्शीद जी ने भी मायूसी जताई है. कविता के माध्यम से उनकी ये नाराजगी वास्तविक है. लेकिन पार्टी को कुछ कठोर निर्णय लेने होते हैं. समझौता तभी होता है जब हम कुछ लेते हैं और कुछ देते हैं. बड़े पिक्चर को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जाता है. मुझे भी कुछ मायूसी हुई है. मैं भी जब अहमद पटेल जी जिंदा थे तो कई बार भरूच गया हूं.


कांग्रेस नेता ने कहा, 'आज का सबसे प्रमुख कार्यक्रम 3 बजे आगरा में होगा जहां समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी का संयुक्त जन संबोधन होगा. उत्तर प्रदेश में कल ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रभाव देखने को मिला जहां योगी सरकार कांग्रेस और युवाओं के दबाव में आई और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जो पेपर लीक हुए उसे रद्द किया. पेपर लीक के मामले में उत्तर प्रदेश सर्वोपरि है.'


UP Politics: मायावती ने पहली बार इस मुद्दे पर तोड़ी अपनी खामोशी, BSP सांसदों को दिया बड़ा संदेश, जानिए क्या कहा


क्या बोले थे पूर्व केंद्रीय मंत्री
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था, 'फ़र्रुख़ाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़ाबिल का है, आने वाली नस्लों का है. क़िस्मत के फ़ैसलों के सामने कभी झुका नहीं. टूट सकता हूँ , झुकूँ गा नहीं. तुम साथ देनेका वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहू.'


बता दें कि सलमान खुर्शीद पहले यूपी की फर्रुखाबाद सीट से सांसद रह चुके हैं. हालांकि बीते दो चुनावों के दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस बार ये सीट सपा के पास चली गई है.