देहरादून. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सीएम प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग तेज हो गई है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी के सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की मांग की थी. वहीं, अब कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भी इसी तरह की मांग कर डाली है. जोत सिंह ने सीएम उम्मीदवारी को लेकर हरीश रावत के बयान का भी समर्थन किया.


टिहरी पहुंचे जोत सिंह ने कहा, "हरीश रावत के इस बयान से बीजेपी में बौखलाहट शुरू हो गई है. बीजेपी चुनाव के समय पर अपना चेहरा छुपाएगी और नया चेहरा राज्य में लाएगी. फिर चाहे वो राज्य का हो या फिर नेशनल का. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को भी राज्य में अपना आगामी चुनाव का चेहरा घोषित करना चाहिए जिससे विधानसभा चुनाव राज्य के मुद्दों और उस चेहरे के कामों पर लड़ा जा सके."


हरीश रावत ने दिया था सुझाव
बता दें कि कुछ दिन पहले हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये पार्टी आलाकमान को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चेहरा घोषित करने की सलाह दी थी. हरीश रावत का कहना था कि इससे चुनाव मोदी बनाम कांग्रेस न हो. हालांकि हरीश रावत की सलाह का कुछ कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया था. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस सुझाव को कांग्रेस की परंपरा के विपरीत करार दिया था.


ये भी पढ़ें:



अखिलेश यादव ने फिर साधा निशाना, कहा- BJP ने खरबपतियों को फायदा दिया तो आम जनता को सताया


यूपी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, CM बोले- दूसरे देशों के कारण भारत में संक्रमण का खतरा बरकरार