मसूरी। मसूरी में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार के पास घर वापसी करने वाले प्रवासियों को उत्तराखंड में ही रोकने का एक सुनहरा अवसर था. सरकार अपनी गलत नीतियों और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में शिथिलता की वजह से नाकाम साबित हुई. जिसके कारण वापस लौटे प्रदेश के प्रवासी फिर से अन्य प्रदेशों का रुख करने को मजबूर हैं.


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार योजना के तहत 1 साल में 3 हजार लोगों को नौकरी देने की बात कही थी. दुर्भाग्यवश सरकार प्रदेश के युवाओं को किसी भी विभाग में नौकरी देने में नाकाम रही. प्रदेश सरकार द्वारा साल 2020 को रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया गया है. लेकिन प्रदेश में अबतक एक भी स्व-रोजगार मेला आयोजित नहीं किया गया. जिसके कारण युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.


उधार लेने वालों की संख्या बढ़ी
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अभी हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि प्रदेश में पिछले 6 महीने में उधार लेकर अपने घर को चलाने वालों की संख्या में ढाई गुना बढ़ोतरी हुई है. राज्य में कई ऐसे गरीब भी हैं, जिनका राशन कार्ड तक नहीं बना है. ऐसे में उन लोगों को भी सस्ता राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहली सरकार है जिसने अपने पहले विधानसभा सदन में लोकायुक्त विधेयक और ट्रांसफर एक्ट को पारित कर ठंडे बस्ते में डाल दिया.


सीएम को देना चाहिए इस्तीफा
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. जिसपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार का पक्ष सुनने को लेकर रोक लगाई है लेकिन जांच को नहीं रोका है. ऐसे में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के आने के बाद प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आई है और पार्टी के सभी लोग मिलकर कांग्रेस को मजबूती देने का काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि साल 2022 के चुनाव में प्रदेश की सभी 70 विधानसभा पर कांग्रेस का परचम लहराएगा.


ये भी पढ़ेंः


टूंडला उपचुनावः 10 नवंबर को आएंगे नतीजे, 40 राउंड में होगी वोटों की गिनती

मेरठ में जहरीली होती जा रही है हवा, AQI 756 तक पहुंचा