UP Election 2022: चुनाव के दौरान नेताओं के अजब-गजब रूप देखने को मिलते हैं, कभी टिकट नहीं मिलने से वो बगावती हो जाते हैं तो कभी इमोशनल, बात आगे बढ़ती है तो फूट-फूट कर रोने भी लगते हैं. लेकिन अयोध्या में कांग्रेस की महिला नेता मधु पाठक का टिकट कटा तो वो अस्पताल ही पहुंच गईं, उन्हें ऐसे सदमा लगा कि उनका बीपी हाई हो गया और चक्कर आने लगे, जिसके बाद जिला अस्तपाल में भर्ती कराना पड़ा.


टिकट कटा को मधु पाठक को आए चक्कर


यूपी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अयोध्या जिले की बीकापुर, मिल्कीपुर और रुदौली से पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. ये खबर जब टीवी पर चली तो अयोध्या से कांग्रेस की नेता मधु पाठक को जबर्दस्त झटका लगा. उन्हें उम्मीद थी कि बीकापुर सीट से उन्हें टिकट दिया जाएगा, लेकिन उन्हें ये जानकर सदमा लगा कि उनका टिकट कट गया है और यहां से किसी और मैदान में उतारा गया है. ये खबर सुनते ही उनका बीपी हाई होने लगा और उन्हें चक्कर आने लगे. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्तपाल में भर्ती कराना पड़ा.


पार्टी पर लगाया धोखा देने का आरोप


मधु पाठक का कहना है कि उन्होंने बीकापुर से टिकट देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है. पहले मुझे भरोसा दिया गया और फिर उनका टिकट काट दिया गया. यही नहीं उन्होंने अपना टिकट कटने के पीछे कांग्रेस के पूर्व सांसद निर्मल खत्री और जिला अध्यक्ष विधानसभा बीकापुर प्रत्याशी अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए. मधु पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है. अखिलेश यादव जब से पार्टी में शामिल हुए हैं मेरे पीछे लगे हुए हैं. पहले मुझे जिला अध्यक्ष के पद से हटाकर उमा सिंह को पद दे दिया गया. मधु पाठक ने कहा कि वो महिला विरोधी हैं.


मधु पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी बहुत है जब तक निर्मल खत्री पार्टी में रहेंगे तब तक ब्राह्मण और महिला कभी भी पार्टी में पनप नहीं पाएंगे. कांग्रेस पार्टी में अब अयोध्या में कुछ रह नहीं गया. पार्टी को बर्बाद कर दिया गया है. पार्टी में 30 सालों से मैंने संघर्ष किया और अब भी पार्टी के लिए काम करूंगी.