Hijab Controversy News: हिजाब विवाद पर कांग्रेस ने सीएम योगी और साध्वी प्रज्ञा के बहाने BJP पर किया बड़ा हमला
Karnataka Hijab Controversy: देश में हिजाब पर चल रहे विवाद के बीच महिला कांग्रेस की महासचिव नगमा ने बीजेपी पर CM योगी आदित्यनाथ और BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा के बहाने तीखा हमला बोला है.
Hijab Controversy: देश में हिजाब पर चल रहे विवाद के बहाने कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)के बहाने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने बीजेपी पर देश की जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. महिला कांग्रेस की महासचिव और पूर्व अभिनेत्री नगमा ने बीजेपी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) पर भी निशाना साधा है.
नगमा ने कहा कि अगर बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ और सांसद साध्वी प्रज्ञा एक विशेष वेशभूषा पहन सकते हैं तो सरकार को हिजाब से भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. नगमा ने आरोप लगाया कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर विफल रही है और लोगों का ध्यान विकास से भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दे भुनाए रहे हैं.
'भारतीय झूठी पार्टी' है बीजेपी- नगमा
नगमा ने बीजेपी सरकार को महिलाओं के सशक्तीकरण और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में हिजाब पहनी छात्रा का घेराव कुछ गुंडों ने किया यह भारतीय सभ्यता के विपरीत है उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार वाकई में महिलाओं के प्रति संवेदनशील है तो उन्हें लोकसभा में महिलाओं की 33% भागीदारी के बिल को पास कराने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
नगमा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी विकास और अपने दूसरे नारों पर पूरी तरह से विफल रही है और बीजेपी को भारतीय झूठी पार्टी तक कह डाला.
गौरतलब कर्नाटक स्थित उडुपी के एक कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने के मुद्दे को लेकर विवाद जारी है और मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है. इस बीच सीएम बोम्मई समेत तमान नेताओं ने स्टूडेंट्स से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
Anna Hazare Strike: सुपरमार्केट्स में वाइन बेचने के खिलाफ 14 फरवरी से आमरण अनशन करेंगे अन्ना हजारे