UP News: कांग्रेस (Congress) के क्षेत्रीय अध्यक्ष नकुल दुबे (Nakul Dubey) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के राम मंदिर (Ram Temple) वाले बयान पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा, "यह हमारे धर्म का प्रश्न है मीडिया या राजनीति का नहीं होना चाहिए. जब रामजी चाहेंगे तभी वह काम होगा. अगर पीएम, गृहमंत्री, सीएम को कोई गलतफहमी हो रही कि उनके बनाने से मंदिर बन रहा है तो उसे दिमाग से निकाल दें."


कांग्रेस नेता ने कहा, "भगवान राम तो सबके हृदय में है, कण कण में हैं. ऐसे में यह कहना कि किसी ने मंदिर नहीं बनने दिया, हमने बनवा दिया यह गलत है. सबको पता है भगवान राम कैसे आए थे, कैसे वह मर्यादा पुरुषोत्तम हुए. अब वो समय आ रहा है, ज्यादा दूर नहीं. 2024 आ रहा है, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम फिर आ रहे हैं. "


Irfan Solanki के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों के बांधे पुल, अधिकारियों पर लगाए आरोप


इन्वेस्टर समिट पर उठाए सवाल
वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर नकुल दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा, "2018 में भी इन्वेस्टर समिट सबने देखा. जो लोग इन्वेस्टमेंट के लिए भेजे जा रहे हैं वह खुद ही लोगों का पैसा दबाए बैठे हैं. हम तो मंत्रियों का नाम तक बता सकते हैं. जो लोगों का लाखों मारे बैठे वह इन्वेस्टमेंट लाएंगे? वह अपने लिए लाएंगे. पीएम मोदी लगे ही हैं कुछ लोगों को नंबर वन पर भेजने के लिए, अब उत्तर प्रदेश वाले भी लग गए." 


नकुल दुबे ने कहा, "यह रुपया किसके पास जाएगा? जिनको विश्व का नंबर वन बनाना है, पैसा वहीं जाएगा. मैगजीन में तो उनको छपवा ही देते हैं, इतना नाटक करने की क्या जरूरत है. इस सारे प्रोपेगेंडा में जितना पैसा खर्च हुआ देखना होगा कि वह वापस आया या नहीं. अंबानी अडानी अगर इन्वेस्टमेंट कर रहे तो उसका मतलब क्या है? कितना कमा कर उत्तर प्रदेश से ले जा रहे है ये भी बताएं. इन लोगों का कितना लाख करोड़ का कर्जा माफ हो गया उस पर भी कोई चर्चा करेगा, टैक्सेशन की मार तो हम और आप झेल रहे."