Chandrashekhar Azad Attack News: कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे शुक्रवार को लोकसभा के चुनाव की तैयारियों को लेकर सीतापुर सदर से पूर्व विधायक राकेश राठौर के आवास पर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने एबीपी गंगा सवांददाता पंकज सिंह गौर से खास बातचीत करते हुए कहा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुआ हमला एक सोची समझी रणनीति है. साल 2024 में कांग्रेस यूपी की 80 सीटें जीतेगी और इस दौरान समाजवादी पार्टी से खैराबाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रहे जलीस अंसारी और उनके समर्थक कांग्रेस में शामिल हो गए. 


वहीं हमले के बाद भीम आर्मी चीफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "मैं दर्द के लिए दवा ले रहा हूं और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में ठीक हो जाऊंगा. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुछ न बोलना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में अपराध को संरक्षण दे रहे हैं." वहीं सहारनपुर जिला स्थित देवबंद में दलित नेता और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम हुए जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई कार जिले के मिरगपुर गांव से बरामद कर ली गई है. वहीं चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस घटना के बाद अपने नेता को उचित सुरक्षा दिए जाने की मांग की है.


वहीं जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. वहीं आजाद पर हुए हमले के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से उनके समर्थकों में खासा रोष है. सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि चन्द्रशेखर के साथी मनीष कुमार की तहरीर पर कार सवार अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने चार संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं और बहुत जल्दी ही हमलावर सलाखों के पीछे होंगे.


UP News: कानपुर में सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन, कार के ऊपर नाव और नाव पर नेता जी, पुलिस ने काटा 2 हजार का चालान