UP Nikay Chunav 2022: नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की घोषणा कभी भी हो सकती है और इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) शुक्रवार को सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की. बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ नगर निकाय नगर पंचायत चुनाव लड़ेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार पैदल यात्रा पर हैं, राहुल गांधी महीनों से भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से जनता को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारों से रूबरू करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी नगर निकाय का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी.


UP Politics: मुस्लिम वोटों को अपने पाले में लाने के लिए यूपी में BJP का बड़ा कदम, भूपेंद्र चौधरी ने किया ये एलान


बसपा पर लगाया आरोप
बहुजन समाज पार्टी में रहने के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया को कहा कि बसपा दलित और मुस्लिम का दुरुपयोग कर रही है. बसपा संसद में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराती है और जनता के बीच दलित मुस्लिम वोट बैंक का लालच देकर वोटों का ध्रुवीकरण करती है. आगामी नगर निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ है और जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ही विकास और प्रगति के रास्ते पर देश को ले जा सकती है.


बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यूपी में कांग्रेस ने प्रांतीय अध्यक्ष बनाया है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत छह नेताओं को राज्य में पार्टी ने प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं कांग्रेस ने राज्य में बृज लाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इसके बाद से अब पार्टी लोकसभा और निकाय चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. हालांकि अभी कांग्रेस के सभी प्रांतीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं. जहां वे स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.