Ghaziabad News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बीते लंबे समय से सनातन धर्म को लेकर दी गई अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल अब वह सनातन धर्म के साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिए गए विवादित बयान के चलते काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता और कलकी पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है.


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की सनातन धर्म पर लगातार जारी विवादित टिप्पणियों के कारण निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का कहना है कि समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव बीते कुछ समय से जिन्नातों से घिर गए हैं और इन सभी जिन्नातों के सरदार स्वामी प्रसाद मौर्य हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयानों के कारण सपा का बेड़ा गरक हो रहा है.


अखिलेश यादव को दी सलाह


इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि 'देश राम लला पर चलाई गई गोलियों के जख्म को नहीं भूला है. वहीं इस तरह की बयानबाजी से नया जख्म देने की तैयारी चल रही है. अखिलेश यादव को ऐसे सभी जिन्नात को बोतल में बंद कर रखना चाहिए था, मगर अब यह सब बोतल से बाहर आ चुके हैं. उनका कहना है कि अखिलेश यादव को पार्टी के नेताओं की ओर से की जा रही इस तरह की बयानबाजी को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं की आस्था को पहुंचाई ठेस 


कांग्रेस नेता और कलकी पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम का विरोध करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. उनका कहना है कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी जगह नरक में पक्की कर ली है और अब अखिलेश यादव के कंट्रोल से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब समाजवादी पार्टी की कुछ बीमारियां लाइलाज हो चुकी हैं. अखिलेश यादव को अयोध्या जाकर सरयू में स्नान कर रामलला का दर्शन करना चाहिए.'


यह भी पढ़ेंः 
शादी समारोह में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को दूर से खड़े देखते रहे अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल