UP Assembly Election 2022: कानपुर महानगर की कल्याणपुर विधानसभा की लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने यहां से बिकरू कांड से चर्चा में आई खुशी दुबे की बड़ी बहन नेहा तिवारी को चुनावी मैदान में उतार दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने उसकी मां गायत्री तिवारी को टिकट दिया था. लेकिन आखिरी वक्त में पार्टी ने ये फेरबदल कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस ने सपा बसपा से भी खुशी की बहन को जितने में मदद करने की अपील की.
सपा-बसपा से समर्थन की अपील
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कानपर आकर खुशी दुबे की बड़ी बहन नेहा तिवारी को कल्याणपुर सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया और उनका नामांकन भी करवाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने अफसरों से वोटर लिस्ट से खुशी की मां गायत्री तिवारी का नाम हटवा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खुशी दुबे और उनके परिवार के साथ अन्याय किया है. कांग्रेस पार्टी अगर सत्ता में आती है तो सभी मुकदमों की जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सपा-बसपा ने उनके उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की.
योगी सरकार पर लगाया आरोप
आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि बिकरू कांड के बाद खुशी दुबे को बदले की भावना से फंसाया गया है जो आजाद भारत में खाकी के दुरुपयोग का पहला उदाहरण है. उन्होंने कहा कि ये एनकाउंटर फर्जी हुए हैं, इनकी जांच कराई जाएगी. बिकरू कांड के बाद जो दास्तान लिखी गई वह इतिहास में सुनने को नहीं मिलती. खुशी दुबे का गुनाह इतना था कि उसकी शादी ऐसे शख्स के साथ हुई जिसके पति अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया गया. नाबालिग प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर किया गया. उन्होंने कहा कि वो विकास दुबे का समर्थन नहीं करते लेकिन डेढ़ साल से खुशी दुबे जेल में है.
बीजेपी ने दिया जवाब
कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दिया. अपनी सरकार पर लगे आरोपों को जवाब देते हुए महाना ने कांग्रेस की मानसिकता को ही खराब करार दिया.