एक्सप्लोरर
UP Politics: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- 'कहीं गर्दिश में खो गए थे राज ठाकरे, बीजेपी ने उन्हें ढूंढकर बाहर निकाला'
UP Politics: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राजठाकरे को लेकर बीजेपी पर विशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बीजेपी के लिए बयानबाजी कर रहे हैं.
![UP Politics: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- 'कहीं गर्दिश में खो गए थे राज ठाकरे, बीजेपी ने उन्हें ढूंढकर बाहर निकाला' Congress leader Pramod Tiwari attack on Raj Thackeray, said he gives such statements for BJP ann UP Politics: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- 'कहीं गर्दिश में खो गए थे राज ठाकरे, बीजेपी ने उन्हें ढूंढकर बाहर निकाला'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/5767216ead15869166d54b1929260af7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रमोद तिवारी, कांग्रेस नेता
Pramod Tiwari Attacked On BJP: बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) लगातार एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) को अयोध्या यात्रा (Ayodhya Yatra) के लिए घेरने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना कि अगर राज ठाकरे अयोध्या आना चाहते हैं तो उन्हें पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी, जिनका उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) में अपमान किया है. बीजेपी (BJP) और मनसे (MNS) के बीच इस वाक युद्ध के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजठाकरे महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रही है. इसलिए वो भी ओवैसी (Owaisi) की तरह बीजेपी की पटकथा के लिए बयानबाजी करते रहते हैं.
राज ठाकरे को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज ठाकरे कहीं गर्दिश में खो गए थे बीजेपी ने उन्हें ढूंढकर बाहर निकाला है और महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ खड़ा किया है. इसी तरह ओवैसी राज ठाकरे जाने अनजाने ये दोनों बीजेपी की पटकथा के लिए एक जैसे बयान देते हैं. अब अगर राज ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं तो बीजेपी के बहुत वरिष्ठ नेता जिनका बयान मैंने नहीं सुना, वो उन्हें रोक रहे हैं ताकि मुद्दे को और गरम किया जा सके.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज ठाकरे कहीं गर्दिश में खो गए थे बीजेपी ने उन्हें ढूंढकर बाहर निकाला है और महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ खड़ा किया है. इसी तरह ओवैसी राज ठाकरे जाने अनजाने ये दोनों बीजेपी की पटकथा के लिए एक जैसे बयान देते हैं. अब अगर राज ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं तो बीजेपी के बहुत वरिष्ठ नेता जिनका बयान मैंने नहीं सुना, वो उन्हें रोक रहे हैं ताकि मुद्दे को और गरम किया जा सके.
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर पलटवार
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, राजठाकरे से माफी की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी का कण-कण पर मौलिक अधिकार है. राज ठाकरे ने जब पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया था उस वक्त राहुल गांधी जी वहां गए थे और मेट्रो में घूमे थे. उन्होंने इसकी निंदा भी की थी और कहा था कि महाराष्ट्र सबका है.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, राजठाकरे से माफी की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी का कण-कण पर मौलिक अधिकार है. राज ठाकरे ने जब पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया था उस वक्त राहुल गांधी जी वहां गए थे और मेट्रो में घूमे थे. उन्होंने इसकी निंदा भी की थी और कहा था कि महाराष्ट्र सबका है.
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता से जब वाराणसी की ज्ञान व्यापी मस्जिद को लेकर सुन्नी काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी सलीस के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम नहीं जानता हूं, अगर ऐसा कोई बयान आया है तो इस पर में क्या प्रतिक्रिया कर सकता हूं. सिर्फ इतना कह सकता हूं कि जाने अनजाने में भारतीय जनता पार्टी जो चाहती है पोलराइजेशन के विषय में वो उनका सहयोग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता से जब वाराणसी की ज्ञान व्यापी मस्जिद को लेकर सुन्नी काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी सलीस के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम नहीं जानता हूं, अगर ऐसा कोई बयान आया है तो इस पर में क्या प्रतिक्रिया कर सकता हूं. सिर्फ इतना कह सकता हूं कि जाने अनजाने में भारतीय जनता पार्टी जो चाहती है पोलराइजेशन के विषय में वो उनका सहयोग कर रहे हैं.
महंगाई को लेकर बीजेपी को घेरा
प्रमोद तिवारी ने महंगाई के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि आज गैस पर ₹50 बढ़ा दिए गए हैं. जिन गृहणियों ने बीजेपी को वोट दिया था, वो उनके साथ धोखा कर रही है. जब पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो गए उसके बाद रेट बढ़ाने शुरू कर दिए हैं, मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें वो कहते हैं कि उनका मुकाबला बीजेपी से है. कांग्रेस और बसपा को वो देखते भी नहीं है. इसके जवाब में प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये सच है कि आज यूपी में बीजेपी के सामने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सपा है, लेकिन बीजेपी का कोई विकल्प है तो वो कांग्रेस ही है.
प्रमोद तिवारी ने महंगाई के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि आज गैस पर ₹50 बढ़ा दिए गए हैं. जिन गृहणियों ने बीजेपी को वोट दिया था, वो उनके साथ धोखा कर रही है. जब पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो गए उसके बाद रेट बढ़ाने शुरू कर दिए हैं, मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें वो कहते हैं कि उनका मुकाबला बीजेपी से है. कांग्रेस और बसपा को वो देखते भी नहीं है. इसके जवाब में प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये सच है कि आज यूपी में बीजेपी के सामने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सपा है, लेकिन बीजेपी का कोई विकल्प है तो वो कांग्रेस ही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion