(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का पलटवार, कही बड़ी बात
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि संविधान में सभी को अपनी मर्जी से पहनने और खाने की आजादी है. आनन्द स्वरूप शुक्ल को ये बताना चाहिए उन्होंने क्या कार्य किया है जिससे प्रदेश का भला हुआ.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कहा कि आनन्द स्वरूप शुक्ल मंत्री हैं, संविधान की शपथ ले रखी है और इस तरह का बयान दे रहे है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि संविधान में सभी को अपनी मर्जी से पहनने और खाने की आजादी है और मंत्री इस तरह की बात बोल रहे हैं. आनन्द स्वरूप शुक्ल को ये बताना चाहिए उन्होंने क्या कार्य किया है जिससे प्रदेश का भला हुआ.
यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य की बात की जाती है लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि ऑन ड्यूटी दारोगा को गोली मार दी जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि पर पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को जिला बांट दिया है. बेहतर तरीके से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि पंचायत चुनाव हमारी पार्टी कांग्रेस की ही देन है.
आनन्द स्वरूप शुक्ल ने क्या कहा बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने 'बुर्के को अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा' करार देते हुए कहा था कि देश में तीन तलाक की तर्ज पर ''मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी.'' उन्होंने दावा किया था कि अनेक मुस्लिम देशों में बुर्के पर पाबंदी है और ये अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा है.
मंत्री ने मंगलवार को बलिया में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित करने और लाउडस्पीकर को हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. अजान को लेकर अपने बयान पर शुक्ल ने कहा था कि उन्होंने आम लोगों की शिकायत पर मस्जिद में लगाए गए लाउडस्पीकर के कारण हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें: