(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज की निगरानी में हो हाथरस मामले की जांच
हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो शक्ति दिखाई है उसकी वजह से सरकार को मजबूरन सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा है.
प्रतापगढ़: हाथरस कांड को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शक्ति के आगे प्रदेश सरकार को झुकना पड़ा है. कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी को हाथरस भेजने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ा.
लोकतंत्र में तानाशाही न करे सरकार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिद छोड़े, अहंकार छोड़े और लोकतंत्र में तानाशाही न करे. राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो शक्ति दिखाई है उसकी वजह से सरकार को मजबूरन सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज की देखरेख में होनी चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आए.
सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी गौरतलब है कि, हाथरस कांड को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है लेकिन पीड़ित परिवार इससे संतुष्ट नजर नहीं है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी. उनकी मांग है कि पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाए. पीड़िता के भाई ने कहा कि हमने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी क्योंकि मामले में पहले से ही एसआईटी की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: