पौड़ी गढ़वाल बस हादसे (Uttarakhand Bus Accident) पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह (Congress Leader Pritam Singh) ने दुख जताया है. उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों से संवेदनाएं प्रकट की. उन्होंने ईश्वर से मृत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना की. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईश्वर मृतकों के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे. प्रीतम सिंह ने मृतकों के प्रत्येक परिवार को को राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की. आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में 32 बारातियों की मौत हो चुकी है और 18 घायल हैं. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों से हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की.
पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी की घटना पर कांग्रेस नेता ने जताया दुख
उन्होंने बस हादसे मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. बारातियों से भरी बस (Bus) मंगलवार देर शाम 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी. बस में करीब 45 से 50 लोग सवार बताए जा रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया गया था. प्रीतम सिंह ने उत्तरकाशी हिमस्खलन में पर्वतारोहियों की मौत पर भी शोक जताते हुए कहा कि पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना प्रदेश और देश को झकझोरने वाली है.
उन्होंने कहा हिमस्खलन में फंसे अभी भी कई पर्वतारोही लापता हैं. प्रीतम सिंह ने पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन से हुई तबाही को असहनीय बताया. बता दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute of Mountaineering) के 34 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों और सात प्रशिक्षकों का दल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में माउंट द्रौपदी का डांडा- द्वितीय शिखर (Draupadi Ka Danda-II Peak) से लौटते समय हिमस्खलन में फंस गया था.