Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिए इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत लगा दी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के बाद प्रियंका गांधी और डिंपल यादव भी पूरी तरह से चुनावी मैदान में एक्टिव हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कल 25 मई (शनिवार) को वाराणसी में रोड शो है.


प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का वाराणसी के दुर्गा कुंड से रविदास मंदिर तक रोड शो रहेगा. प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का संयुक्त रोड शो कल 25 मई को वाराणसी में लगभग 4 किलोमीटर लंबा रहेगा. इसके साथ ही प्रियंका गांधी और डिंपल यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकती हैं. काशी में इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रियंका गांधी और डिंपल यादव वाराणसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगी.


प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के पास से शुरू होकर सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर जाकर समाप्त होगा. डिंपल यादव वाराणसी एयरपोर्ट पर लगभग 3:40 पर पहुंचेंगी तो वहीं प्रियंका गांधी एयरपोर्ट पर 4:00 बजे आएंगी. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दोनों लोग एक साथ रोड शो के लिए चलेंगे. प्रियंका गांधी और डिंपल यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भी जा सकती हैं. वहीं दर्शन पूजन के बाद रोड शो शाम लगभग 5:00 बजे से शुरू होगा.


वाराणसी में एक जून को मतदान


बता दें लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट यूपी की हॉट सीटों में गिनी जाती है, क्योंकि इस सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है और इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा ने इस सीट से अतहर जमाल लारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.


चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की मौत, जानें क्या है इसका मुख्य कारण