(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में वोटिंग जारी, प्रियंका गांधी ने की मतदाताओं से ये अपील
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता से विधानसभा चुनाव में भारी मतदान की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें.
लखनऊ. तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी की सभी विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. तमिलनाडु की 234, केरल की 140 और पुदुच्चेरी की 30 सीटों पर जनता आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेगी. इन राज्यों में मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वोटर्स से अपील की है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में मतदान शुरू हो गया है. मैं अपनी बहनों और भाइयों से अनुरोध करती हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने लिए एक मजबूत, प्रगतिशील और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करें"
As polling begins in Kerala, Tamil Nadu and Puducherry, I request my sisters and brothers to go out and vote in large numbers and ensure a strong, progressive and prosperous future for themselves.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 6, 2021
तमिलनाडु में 234 सीटों पर वोटिंग तमिलनाडु की सभी सीटों पर वोटिंग के लिए पुख्ता तैयारी की गई है. चुनावी मैदान में कुल 4218 अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शाम सात बजे तक मतदान होगा.
केरल की 140 सीटों पर मतदान जारी वहीं, केरल की 140 सीटों पर कुल 957 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. केरल में त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें एलडीएफ, यूडीएफ और बीजेपी मुख्य टक्कर में है.
पुद्दुचेरी में 324 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर इसके अलावा पुद्दुचेरी में 324 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. प्रदेश की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें: