योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- जंगलराज में भगवान भरोसे है महिलाओं की सुरक्षा
यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि, राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार सो रही है.
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन राज्य सरकार सो रही है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुये कहा कि, राज्य में महिलाओं से जुड़े अपराध जिसे तरीके से हो रहे हैं, इससे रूह कांप जाए.
भगवान भरोसे है महिलाओं की सुरक्षा
यही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में घटनाओं का जिक्र किया. कांग्रेस नेता ने लिखा कि, मथुरा में एक साल से लड़की को परेशान कर रहे गुंडों ने घर में घुसकर उसे छत से फेंक दिया. हमीरपुर में छेड़खानी से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली. प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि, जंगलराज में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
उप्र में महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध हो रहे हैं कि रूह कांप जाए, लेकिन सरकार सो रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 23, 2021
मथुरा में एक साल से लड़की को परेशान कर रहे गुंडों ने घर में घुसकर उसे छत से फेंक दिया। हमीरपुर में छेड़खानी से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली।
जंगलराज में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
मथुरा में मनचलों की करतूत
गौरतलब है कि, मथुरा में मनचलों की खौफनाक करतूत सामने आई. यहां बेखौफ मनचले एक घर में घुसे और लोगों से मारपीट की. इसके बाद मनचले एक किशोरी को घर की दूसरी मंजिल से फेंककर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
हमीरपुर की जिस घटना का जिक्र प्रियंका गांधी ने किया उसके तहत छेड़खानी से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना की बात करें तो, 3 मई को बीए की छात्रा को जबरन डीजे में नाचने व मारपीट करने की घटना हुई थी, पुलिस की लापवाही के चलते छात्रा ने विगत दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मझगवां थाना क्षेत्र का ये मामला था.
ये भी पढ़ें.
धर्मांतरण कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब तलब किया