Congress Protest in UP: देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है. मंगलवार को इसी मु्द्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यूपी के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए कहीं बैलगाड़ी से पहुंचे थे तो कही रिक्शा से. प्रदर्शनकारी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार को चेता रहे थे.
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए पूछा कि ये लूट कब बंद होगी? प्रियंका ने एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "रसोई का बजट, खेत की लागत, ढुलाई का खर्च बढ़ने से समाज का हर वर्ग परेशान है और जनता को राहत मिलने तक कांग्रेस पार्टी का सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा."
कांग्रेस का मिशन यूपी
प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 16 जुलाई को लखनऊ पहुंचेंगी. प्रियंका ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का मंत्र दिया था. कांग्रेस महासचिव ने विधानसभा चुनाव में संगठन और कार्यकर्ताओं की बात को सबसे ज्यादा तरजीह देने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि पार्टी से जुड़े सभी लोग जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करें.
ये भी पढ़ें: