लखनऊ. यूपी में सियासी जमीन को दोबारा हासिल करने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश में लगी है. कांग्रेस किसानों के सहारे यूपी में अपने लिए अवसर तलाश रही है. ठीक एक साल बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में कांग्रेस किसानों को लेकर कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इसीलिए लगातार सरकार पर हमलावर हैं.


प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाया राशि को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने इस दौरान लखीमपुर खीरी के एक किसान का जिक्र भी किया है.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, "लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का 6 लाख रु का गन्ना भुगतान बकाया है. उनको खेती, इलाज आदि के लिए 3 लाख का लोन लेना पड़ा. 10,000 करोड़ का भुगतान फंसा होने के चलते यूपी के लाखों किसानों का यही हाल है. 14 दिन में भुगतान एवं आय दोगुनी का वादा जुमला निकला."


किसान पंचायत से यूपी में माहौल बना रही कांग्रेस
गौरतलब है कि कांग्रेस यूपी के अलग-अलग जिलों में किसान पंचायतों का आयोजन कर रही है. प्रियंका गांधी ने इसकी कमान संभाली है. प्रियंका गांधी ने सहारनपुर और बिजनौर में किसानों को संबोधित भी किया था.


ये भी पढ़ें:



हंगामेदार रहेगा यूपी का बजट सत्र, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष


फिलहाल यूपी में नहीं होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, बजट सत्र के चलते टला