Priyanka Gandhi In Lucknow: कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. पंचायत चुनाव के दौरान कथित गड़बड़ी को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा कि यूपी में संविधान को नष्ट किया जा रहा है. इसलिए हम लोकतंत्र और यहां की जनता के पक्ष में खड़े होने के लिए आए हैं.
प्रियंका ने सवाल किया कि ये कैसा विकासवाद है. कोरोना की दूसरी लहर में पाचयत चुनाव कराए गए. उस समय कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. इसके अलावा कई लोगों की जान भी चली गई, लेकिन फिर भी पंचायत चुनाव कराए गए. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा कराई गई. पुलिस और प्रशासन ने उम्मीदवारों का अपहरण किया. नामांकन करने जा रहे उम्मीदवारों को पुलिस उठाकर ले गई. नामाकंन पत्रों को फाड़ दिया गया. यहां तक कि महिला उम्मीदवारों को भी मारा पीटा गया. प्रशासन वोट के लिए लोगों को धमकी देता रहा. योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या के लिए पुलिस प्रशासन समेत हर चीज का इस्तेमाल कर रही है.
तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी
बतादें कि प्रियंका गांधी तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. शुक्रवार दोपहर लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी कुछ घंटे मौन धरना पर बैठी रहीं. हजरतगंज स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका गांधी को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर बैठकें करनी थी, लेकिन वो उन्होंने मौन धरने पर बैठ गईं. धरना खत्म करने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रियंका गांधी का धरना पूर्व निर्धारित नहीं था, लेकिन अचानक धरने पर बैठ कर उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी उबाल पैदा कर दिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी हथियाने के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने जिस तरह से जोर जबरदस्ती की रणनीति अपनाई, पंचायत चुनाव में जो हिंसा हुई, महिलाओं के साथ चीर हरण किया गया, इसके अलावा प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर प्रियंका गांधी का मौन सत्याग्रह शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: