Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस ने अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली से अभी तक तस्वीर साफ नहीं की है. इसी वजह से दोनों सीटों पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब एक नए वीडियो ने इन कयासों को हवा देदी है, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है.


दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने बुधवार की सुबह एक वीडियो जारी किया है. एजेंसी द्वारा वीडियो के साथ दी गई जानकारी में कहा गया कि- 'अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है.' अब इन्हीं पोस्टरों ने नए कयासों को हवा दे दी है, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग की जा रही है.



कही थी ये बात
दरअसल, बीते दिनों रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में कहा था कि केवल अमेठी ही नहीं पूरे देश से राजनीतिक पुकार आ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं. अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है क्योंकि मैंने 1999 से वहां लोगों के बीच प्रचार किया और वहां पोस्टर भी लगने शुरू हुए.


उन्होंने अपने बयान में आगे कहा था- अब दूसरी जगह भी पोस्टर लग रहे हैं क्योंकि सबको लग रहा है कि आप हमारी तरफ से आइए, हमारे क्षेत्र से आइए क्योंकि हमने आपकी मेहनत देखी है. आप गांधी परिवार के सदस्य हैं, उन्होंने देखा है कि गांधी परिवार ने इस देश के लिए कितना किया है, करते आए हैं और करते रहेंगे. 


रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था- उनको लगा कि अगर इस चुनाव में मैं अमेठी से लडूं तो वहां जो उन्होंने गलतियां की हैं. स्मृति ईरानी को सांसद बनाने की जो भूल चूक हुई है. उससे वो आगे बढ़ेंगे और मुझे भारी बहुमत से जिताएंगे. लेकिन, मैं किसी को चुनौती देने के लिए नहीं लडूंगा. हालांकि, स्मृति ईरानी ने संसद में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया और बेबुनियाद आरोप लगाए.