लखनऊ, एबीपी गंगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी पुलिस के खिलाफ दिल्ली के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) शिकायत दर्ज करा सकती हैं। यूपी में नागरिक संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्वाई के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता प्रतिपक्ष आराधना मिश्रा , राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने सरकार के इशारे पर यूपी पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है।


गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था। इस हिंसा में 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस पर जमकर निशाना भी साधा था। प्रियंका बिजनौर, मेरठ और वाराणसी में मृतकों के परिजनों से भी मिलने पहुंची थीं। इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी के हिंसा में मारे गए लोगों और गिरफ्तार किए गए लोगों को कानूनी मदद मुहैया कराने का भी ऐलान किया है। साथ ही, पार्टी ने इसको लेकर सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की भी मांग की थी।


कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी पुलिस पर सरकार के इशारों पर प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया था। पार्टी ने सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर भी प्रदेश सरकार और पुलिस का घेराव किया था। कांग्रेस ने लखनऊ में 19 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सदफ जफ़र और आंबेडकरवादी पुर आईपीएस एसआर दारापुरी की गिरफ्तारी की भी आलोचना की थी।


यह भी पढ़ें:


योगी सरकार की 5 दिवसीय गंगा यात्रा का आज होगा शुभारंभ, दो रूटों से होकर गुजरेगी

Uttar Pradesh LIVE News Updates : गौरव चंदेल हत्याकांड का खुलासा समेत पढ़ें प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें