Priyanka Gandhi in Agra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देर रात आगरा पहुंचीं. प्रियंका ने पुलिस कस्टडी में मारे गए सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मिकी के परिजनों से मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने अरुण के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. प्रियंका ने अरुण के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 30 लाख रुपये देने का एलान किया है. वही, मुलाकात के बाद उन्होंने योगी सरकार पर सीधा हमला भी बोला.
प्रियंका ने कहा, "मैं अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिली. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस सदी में किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने मुझे बताया है कि वाल्मीकि समुदाय के 17-18 लोगों को अलग-अलग जगहों से उठाकर थाने ले जाया गया और फिर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. अरुण को उसकी पत्नी के सामने ही पीटा गया. रात के करीब 2 बजे उसके भाई उससे मिले और वह उस समय ठीक था. करीब 2.30 बजे उन्हें बताया गया कि वह मर चुका है." प्रियंका ने ये भी कहा कि यूपी में गरीब परिवारों के साथ अन्याय हो रहा है और हम सब चुप हैं?
प्रशासन की तरफ से मुआवजे का एलान
आगरा के जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपये चुराने के आरोपी व्यक्ति की कथित रूप से पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सफाईकर्मी की नौकरी देने का वादा किया है.
वहीं, वाल्मीकि समुदाय के लोग अरुण के मृत्यु के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं. समुदाय के स्थानीय नेताओं ने कहा है कि इस मामले में जब तक निष्पक्ष जांच शुरू नहीं होती तब तक वे 'महर्षि वाल्मीकि जयंती" नहीं मनाएंगे.
ये भी पढ़ें: