UP Election: खाद की कमी पर हमलावर विपक्ष, ललितपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, किसानों से की मुलाकात
Priyanka Gandhi In Lalitpur: कांग्रेस महासचिव शुक्रवार सुबह ललितपुर पहुंचीं. प्रियंका ने यहां किसान परिवारों के साथ मुलाकात की. ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत हो गई थी.
Priyanka Gandhi In Lalitpur: यूपी में खाद की कमी को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी आज ललितपुर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी ने यहां पहुंचकर किसानों से मुलाकात की. प्रियंका आज सुबह करीब सात बजे साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से यहां पहुंचीं. बता दें कि एक किसान की कथित तौर पर खाद के लिए लगी लाइन में मौत हो गई थी. प्रियंका मृतक किसान के परिजनों से भी मिलेंगी. इससे पहले सपा नेता ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी.
कांग्रेस के एक नेता ने बताया था कि शुक्रवार की सुबह प्रियंका गांधी ललितपुर में किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी. उन्होंने बताया कि ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगी. उन्होंने दावा किया कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत बनी हुई है.
कुलियों से मिलीं प्रियंका
प्रियंका गांधी गुरुवार की रात साबरमती एक्सप्रेस से ललितपुर के लिए रवाना हो गई थीं. बयान के अनुसार, ललितपुर जाते वक्त चारबाग रेलवे स्टेशन पर वह कुलियों से मिलीं. कुलियों ने अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को बताया और कोरोना महामारी के दौरान हुई समस्याओं के बारे में भी बताया.
खाद की कमी पर विपक्ष हमलावर
बता दें कि यूपी में खाद की कमी का मुद्दा तेज हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव खाद की कमी को लेकर योगी सरकार पर हमला बोल चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिख चुके हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राज्य में खाद की कमी न होने देने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: