नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को दावा किया कि हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले की पीड़िता के चरित्र को धूमिल करने और अपराध के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराने का विमर्श पैदा किया जा रहा है जो घिनौना है. उन्होंने यह भी कहा कि यह दलित लड़की बदनामी की नहीं, बल्कि न्याय की हकदार है.


प्रियंका ने ट्वीट किया, ''लड़की के चरित्र को धूमिल करने और उसके खिलाफ हुए अपराध के लिए किसी न किसी तरह उसी को जिम्मेदार ठहराने के मकसद से एक विमर्श पैदा किया जाना घिनौना और प्रतिगामी है.''





कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ''हाथरस में वीभत्स अपराध किया गया जिसमें 20 साल की लड़की की मौत हो गई. उसके शव को परिवार की सहमति या उनकी मौजूदगी के बिना जला दिया गया. वह बदनामी नहीं, न्याय की हकदार है.''


ज्ञात हो कि हाथरस जिले के एक गांव में गत 14 सितंबर को 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था. चोटों के चलते गत मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद रातोंरात उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.


परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उनकी सहमति के बगैर गत बुधवार देर रात पीड़िता के शव का जबरन दाह-संस्कार कर दिया. प्रशासन ने इससे इनकार किया है.


यह भी पढ़ें-



कानपुर: सुबह से शाम तक थाने में बैठी रही गैंगरेप पीड़िता, पुलिस ने नहीं लिखी FIR


रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को SC से बड़ा झटका, नहीं मिलेगी पीड़िता के बयान की कॉपी