लखनऊ. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम योगी पर लापरवाही का आरोप लगा या है. प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि सीएम योगी कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद चुनावी सभाएं कर रहे हैं. संकट के समय उनका गैरजिम्मेदार रवैया साफ नजर आ रहा है. प्रियंका ने आगे कहा कि संकट के समय नेताओं को अपने आचरण से उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.


क्या बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री Covid+ व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं. उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा है. खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है। लोगों में दहशत है."


प्रियंका ने आगे कहा कि जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है, वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं. संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.


ये भी पढ़ें:



Night Curfew in UP: लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और बनारस में लगा नाइट कर्फ्यू, इन 9 जिलों में भी लग सकती हैं पाबंदियां


Night Curfew in UP: नोएडा-गाजियाबाद समेत इन 9 शहरों में भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू, देखें लिस्ट